Mallikarjun Kharge visit Chhattisgarh
नई दिल्ली: समूचा छत्तीसगढ़ प्रदेश आज अपना प्रथम लोकपर्व हरेली त्यौहार हर्षोलास से मना रहा हैं। छत्तीसगढ़ के लोगों को इस तिहार की ढेरों बधाईया भी मिल रही हैं। मुख्यमंत्री निवास ने हरेली पर्व के मद्देनजर बड़ा आयोजन भी हुआ। वही अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हरेली की बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की हैं। (Mallikarjun Kharge congratulated Hareli) अपने सन्देश के साथ ही उन्होंने राज्य के भूपेश सरकार के द्वारा प्रदेश के किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और नीतियों की भी प्रशंसा की।
अपने हरेली बधाई सन्देश में मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा है – छत्तीसगढ़ के किसानों का परंपरागत लोकपर्व, हरेली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। कांग्रेस पार्टी के लिए ये गर्व की बात है कि हमारी किसान हितैषी नीतियों के कारण, छत्तीसगढ़ में किसानों की संख्या मात्र 5 वर्षों में ही दोगुनी हो गई है। धान की खेती के माध्यम से 12 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से अतिरिक्त रोज़गार मिला है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा- किसानों को हमने ₹9000 प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी प्रदान की और उनको क़र्ज़ के दुष्चक्र से मुक्ति दिलवाने का प्रयास किया है। कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण आज छत्तीसगढ़ का किसान ख़ुशहाल है और उनका भविष्य उज्जवल है।
जय जोहार,
हरेली तिहार !
छत्तीसगढ़ के किसानों का परंपरागत लोकपर्व, हरेली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
कांग्रेस पार्टी के लिए ये गर्व की बात है कि हमारी किसान हितैषी नीतियों के कारण, छत्तीसगढ़ में किसानों की संख्या मात्र 5 वर्षों में ही दोगुनी हो गई है।
धान की खेती के माध्यम से 12 लाख…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 17, 2023
सीएम आवास में हुआ बड़ा आयोजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में परंपरागत रूप से छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली परिवार व आमजनों संग धूमधाम से मनाया। (Mallikarjun Kharge congratulated Hareli) मुख्यमंत्री श्री बघेल ने धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल एवं परिजनों के साथ विधिवत रूप से ग्राम देवी-देवताओं, तुलसी माता, नांगर, कृषि उपकरणों, गेड़ी और गौमाता की पूजा कर अच्छी फसल, किसानों और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
हरेली तिहार के लिए मुख्यमंत्री निवास को पूरी तरह ग्रामीण परिवेश से सजाया गया था। जहां चारो-ओर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा दिख रही थी। छत्तीसगढ़ी संगीत, लोकनृत्य, पारंपरिक गड़वा बाजा, राउत नाचा, गेड़ी नृत्य, रहचुली और विभिन्न छत्तीसगढ़ी पकवानों और व्यंजनों के आनंद के साथ मुख्यमंत्री निवास में मौजूद लोग उत्साह के साथ हरेली में शामिल हुए। इसके साथ-साथ पशुधन विकास विभाग द्वारा विभिन्न डेयरी उत्पादों तथा पशु आहार पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। परंपरागत कृषि उपकरणों का स्टॉल लोगों को खूब भाया और लोग खेती-किसानी के पुराने दिनों को याद करने लगे। इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा राउत नाचा और गेड़ी चढ़कर नृत्य की प्रस्तति भी दी गई। राउत नाचा के कलाकारों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर उनका उत्साह बढ़ाया।