Mallikarjun Kharge on PM Modi: खरगे ने मोदी को झूठों का सरदार बताया, कहा- मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता…

Mallikarjun Kharge on PM Modi: खरगे ने मोदी को झूठों का सरदार बताया, कहा मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता...

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 03:50 PM IST

Mallikarjun Kharge on PM Modi: जगाधरी। हरियाणा के जगाधरी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘झूठों का सरदार’ कहा और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है। हरियाणा में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग हैं जो ‘मोदी मोदी’ चिल्लाते हैं। वह ‘झूठों के सरदार’ हैं, फिर भी आप ‘मोदी मोदी’ करते हैं। मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता और मैं मोदी के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मैं मोदी की विचारधारा के जरूर विरुद्ध हूं और मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं।’’

Read more: FD Highest Interest Rates List: निवेश के साथ चाहते हैं तगड़ा रिटर्न? ये 5 बैंक FD करने पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज, देखें लिस्ट… 

खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा की विचारधारा से लड़ रही है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं और हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी जी आपको लगता है कि आप समझदार हैं। इस देश की जनता आपसे ज्यादा समझदार है। लोग आपके खिलाफ लड़ रहे हैं।’’

Read more: Bihar Election Violence: ‘बीजेपी के गुंडों ने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं..’, छपरा में फायरिंग की घटना पर बोली लालू की बेटी 

Mallikarjun Kharge on PM Modi: खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने, हर साल दो करोड़ नौकरी देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। खरगे ने सवाल किया, ‘‘तो वह झूठे हैं या अच्छे आदमी हैं? अगर मैं ऐसे प्रधानमंत्री को ‘झूठों का सरदार’ कहता हूं तो क्या गलत करता हूं?’’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp