तमिलनाडु में करंट लगने से नर हाथी की मौत

तमिलनाडु में करंट लगने से नर हाथी की मौत

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 12:54 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 12:54 PM IST

इरोड (तमिलनाडु), 19 जून (भाषा) तमिलनाडु के इरोड जिले के अंतियुर वन क्षेत्र में 12 वर्षीय एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अंतियुर के वन अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीणों ने मंगलवार शाम को थूका नाइकेन पलायम के पास करुमपराई वन क्षेत्र में एक हाथी को मृत पड़ा देखा।

वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और हाथी की जांच की। उनको संदेह है कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई होगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में किसानों ने अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेतों में लगी बाड़ में करंट की व्यवस्था कर रखी है। उनके अनुसार, पानी और खाने की तलाश में हाथी ने खेत में घुसने की कोशिश की होगी और बिजली के तार के संपर्क में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

भाषा

स्वाती मनीषा

मनीषा