सरयू तट पर दिल दहला देने वाली घटना, नहाते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, 6 का किया गया रेस्क्यू
सरयू तट पर दिल दहला देने वाली घटना, नहाते वक्त एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, 6 का किया गया रेस्क्यू
अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल सरयू नदी पर नहाने के दौरान 12 लोग डूब गए। हालांकि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 6 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, अन्य 6 की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि डूबने वाले सभी लोग आगरा के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आगरा में निवासी एक परिवार के 15 सदस्य अयोध्या घूमने आया था। इस दौरान परिवार के लोग सरयू नदी के नट पर स्थित गुप्तार घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान सभी लोग नहाने के लिए नदी में उतरे और गहरे पानी में जा पहुंचे।
बताया गया कि तीन लोग तैरकर बाहर आ गए, जबकि 12 लोग डूब गए। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची राहत और बचाव दल ने 6 लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं, 6 अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Facebook



