बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के दो और पुलिस का एक SPO शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

बारामूला में बड़ा आतंकी हमला, CRPF के दो और पुलिस का एक SPO शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

  •  
  • Publish Date - August 17, 2020 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिले क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया है। इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं। दो जवान घायल हुए हैं। 

Read More News:  संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन

जम्मू-कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। इस हमने के बाद अब आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है।

Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम 

बता दें कि इससे पहले पिछले शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ था।

Read More News: दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल