Transfer News: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 26 एडिशनल एसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 26 एडिशनल एसपी, Major reshuffle in police department, 26 additional SPs changed simultaneously

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 06:41 AM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 08:26 AM IST

जयपुरः राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। यहां राज्य पुलिस सेवा के 26 अधिकारियों को एक साथ इधर से उधर किया गया है। इनमें से कई अधिकारी अलग-अलग जिलों में बतौर एडिशनल एसपी पदस्थ थे। तबादले के संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Police officers Leave Cancelled : इस राज्य में पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की छुट्टियां रद्द.. केवल आपात स्थिति में मिलेगा अवकाश, सामने आई ये वजह 

जारी आदेश के मुताबिक अजमेर एसओजी में एडिशनल एसपी रहीं चंचल मिश्रा को कोटा लीव रिजर्व में एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी RAS नरसिंह को राज्य सेवा से हटाया गया गया है. क्योंकि वह 4 अप्रैल 2014 से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. वहीं ज्ञान प्रकाश नवल को एसीबी जयपुर में, ठाकुर चन्द्रशील को सीआईडी इंटीलेंस जयपुर, तारांचद को महिला अपराध अनुसंधान सेल पूर्व जयपुर आयुक्तालय, सुरेश चंद महरिया को महिला अपराध अनुसंधान सेल, उत्तर जयपुर और रणवीर सिंह को अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर जयपुर आयुक्तालय भेजा गया है।

Read More : दिवाली से पहले बदलेगी इन लोगों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली, हर काम होंगे पूरे