नई दिल्ली : Rajouri Firing Incident : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को एक सैन्य शिविर के भीतर एक अधिकारी ने कथित तौर पर गोलीबारी की और अपने साथियों पर ग्रेनेड फेंका। इस घटना में 3 अधिकारियों सहित कम से कम 5 सैन्यकर्मी घायल हो गए। बाद में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही हमला करने वाले आरोपी अफसर पर भी बल प्रयोग करके काबू पा लिया गया।
Rajouri Firing Incident : सूत्रों ने बताया कि शिविर में पिछले कई दिनों से गोलीबारी का अभ्यास चल रहा था। उसी दौरान गुरुवार को आरोपी अधिकारी ने बिना किसी उकसावे के अपने सहयोगियों और अधीनस्थों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद वह भागकर शिविर के शस्त्रागार में छुप गया। जब कमांडिंग ऑफिसर, अपने डिप्टी और मेडिकल ऑफिसर के साथ उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने पहुंचे तो उसने ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए।
Rajouri Firing Incident : सैन्य सूत्रों के मुताबिक आरोपी के फेंके ग्रेनेड के फट जाने से उसे समझाने गए तीनों अधिकारी घायल हो गए। यूनिट के सेकेंड-इन-कमांड की हालत गंभीर बताई गई है। अधिकारियों के अलावा 2 सैनिक भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं. लगभग 8 घंटे बाद शस्त्रागार के अंदर आरोपी अधिकारी पर काबू पा लिया गया।
Rajouri Firing Incident : जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक यह घटना राजौरी जिले के थानामंडी के पास नीली चौकी पर हुई। घटना होते ही सेना ने एहतियात के तौर पर शस्त्रागार के नजदीक के एक गांव को खाली करा लिया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट कर बताया, 5 अक्टूबर 23 को राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया। अधिकारी को वहां से निकाला गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। घटना की आगे की जांच जारी है।’