मेजर जनरल ए पी एस बल ने जम्मू-कश्मीर में डेल्टा फोर्स के जीओसी का पदभार संभाला

मेजर जनरल ए पी एस बल ने जम्मू-कश्मीर में डेल्टा फोर्स के जीओसी का पदभार संभाला

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 03:07 PM IST

जम्मू, पांच नवंबर (भाषा) मेजर जनरल ए पी एस बल ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के चिनाब घाटी क्षेत्र में आतंकवाद रोधी बल ‘डेल्टा’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बल ने मेजर जनरल उपकार चंदर का स्थान लिया है।

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेजर जनरल ए पी एस बल, एसएम (सेना मेडल) ने जीओसी सीआईएफ (डेल्टा) के रूप में कमान संभाली।’’

इसमें कहा गया है कि उन्होंने यहां युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके बहादुरों को सम्मानित किया। उन्होंने सभी रैंकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें हर समय परिचालन तैयारियों के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

बटोटे स्थित, डेल्टा बल की स्थापना पांच सितंबर 1994 को की गई थी। इसने किश्तवाड़, डोडा और रामबन के चिनाब घाटी जिलों में आतंकवाद का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा