बिहार। Katihar Boat Accident: बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक नाव पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, नाव में 18 लोग सवार थे। बताया गया कि, छोटी नाव पर लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से ये हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, घटना कटिहार के गोलाघाट की है। जहां पर ये लोग झारखंड की सकरी गली जा रहे थे। इसी दौरान गंगा नदी के बीच धारा में नाव पलट गई और इसमें तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, इस हादसे के बाद 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जिनका प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज चल रहा है. जबकि 4 लोग इस हादसे में लापता हो चुके है और उनकी तलाश जारी है। हादसा रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के दौरान हुआ।
जानकारी के मुताबिक़ जब नाव डूबने लगी तो 11 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि एक बच्चे समेत कुछ लोग लापता हो गए। इस दौरान स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में लापता लोगों को बचाने की कोशिश की गई। गोताखोरों को 7 लापता लोगों में से एक बच्चे समेत 3 लोगों के शव मिले है। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ दुर्गेश कुमार और सीओ स्नेहा कुमारी और पुलिस स्टेशन के इंचार्ज कुंदन कुमार भी गोलाघाट पहुंचे है।
Katihar Boat Accident: इस हादसे को लेकर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज ने जानकारी दी कि 18 लोग एक छोटी सी नाव पर सवार होकर झारखंड के सकरी गली जा रहे थे। तभी गंगा की बीच धारा में नाव पलटने से हादसा हो गया. इसमें 11 लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए, लेकिन 7 लोग लापता हो गए, इनमें से 3 का शव बरामद किया गया है, जबकि अन्य 4 की खोज की जा रही है।