Delhi sakshi current death

यात्री कृपया ध्यान दें, प्लेटफॉर्म के बाहर मौत की गाड़ी आपका इंतजार कर रही है, खंबे से पानी में हो रही करंट की सप्लाई

Delhi sakshi current death नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, करंट लगने से महिला की मौत, खंबे से पानी में दौड़ा करंट

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2023 / 03:40 PM IST
,
Published Date: June 25, 2023 3:40 pm IST

Delhi sakshi current death: नई दिल्ली। दिल्ली में रेलवे स्टेशन के बाहर करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। राजधानी में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। स्टेशन के बाहर पानी लगा हुआ था। महिला एक पोल के सहारे दूसरी तरफ जा रही थी। इस दौरान उसे करंट लग गया। माना जा रहा है कि पानी में करंट फैलने के कारण महिला की जान चली गई। महिला की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में हुई है। महिला पूर्वी दिल्ली में प्रीत विहार की रहने वाली थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वंदे भारत ट्रेन से चंडीगढ़ जाना था

Delhi sakshi current death: महिला नई दिल्ली स्टेशन पर सुबह ही पहुंची थी। महिला को वंदे भारत ट्रेन से चंडीगढ़ जाना था। पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण स्टेशन के बाहर पानी लगा हुआ था। गाड़ी से उतरने के बाद महिला पास में लगे पोल के सहारे पानी के दूसरी तरफ बढ़ रही थी। अचानक पोल पकड़ते ही उसे करंट का झटका लगा।

रेलवे ने कहा हमारी लापरवाही नहीं

Delhi sakshi current death: इस मामले में रेलवे की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच से यह लगता है की बारिश के कारण पानी जमा होने के कारण करंट आने से यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगात है कि इंसुलेशन फेल्यर के कारण केबल से करंट लीकेज हुआ। दीपक कुमार ने बताया कि यह रेलवे की कार्य प्रणाली में किसी प्रकार की कमी नही है। उन्होंने कहा कि ऐसा हादसा दोबारा न हो इसके लिए जांच की जा रही है। सीपीआरओ ने बताया कि दिल्ली मण्डल में विद्युत सेफ्टी ड्राईव शुरू की गई है की जिससे ऐसा हादसा दोबारा न हो।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’, राष्ट्रपति अल-सीसी ने किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- अपने ही बच्चे को फांसी पर लटकाया फिर किया ऐसा काम, कमरे का हाल देख हैरान रह गई पुलिस, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें