अमरावती । आंध्रप्रदेश में नेल्लोर जिले के कांडुकुर में बुधवार को नहर में गिरने से एक महिला समेत सात लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। यह हादसा तब हुआ जब विधानसभा में विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू वहां एक एक रोडशो को संबोधित कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गये थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी। इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी ।
पुलिस का कहना है कि स्पष्ट तस्वीर बाद में सामने आयेगी। उसके अनुसार घायलों का इलाज चल रहा है। नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को भी कहा है।