जम्मू, 25 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और सैनिकों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने का निर्देश दिया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (पश्चिमी कमान) सतीश एस खंडारे 23 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे, जहां उन्होंने कठुआ और जम्मू जिलों के अग्रिम इलाकों का दौरा किया। इस दौरान फील्ड कमांडरों ने उन्हें सीमा पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी।
शनिवार को बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में प्रहरी सम्मेलन को संबोधित करते हुए खंडारे ने कर्तव्यों के प्रति समर्पण के लिए सैनिकों की प्रशंसा की और उनसे राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए कहा।
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, खंडारे ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया, जहां उन्हें फील्ड कमांडरों ने अभियानगत पहलुओं पर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खंडारे ने जम्मू जिले के अखनूर सीमा क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां सेक्टर कमांडर और बटालियन कमांडेंट ने उन्हें बीएसएफ की अभियानगत तैयारियों से अवगत कराया।
प्रवक्ता के अनुसार, खंडारे ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सामान्य सुरक्षा परिदृश्य और नियंत्रण सहित सीमा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने सैनिकों से भी संवाद किया और पूरे समर्पण से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए उनकी सराहना की।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप