main accused Shivkumar will remain in judicial custody till November 19

Baba Siddique Murder Case : 19 नवंबर तक चार साथियों के साथ न्यायिक हिरासत में रहेगा मुख्य आरोपी शिवकुमार, क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार

Baba Siddique Murder Case : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शिवकुमार को क्राइम ब्रांच ने रविवार को

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 08:30 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 8:30 pm IST

मुंबई: Baba Siddique Murder Case : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी शिवकुमार को क्राइम ब्रांच ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी शिवकुमार और उसके चार साथियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस केस में शिवकुमार मुख्य शूटर बताया जा रहा है, जिसे यूपी के बहराइच जिले से ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया। उसके साथ आरोपी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह भी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस का दावा है कि इन सभी ने मिलकर शिवकुमार को नेपाल भागने में मदद करने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें : Goverment Scheme for Women: महिलाओं को एक हजार की जगह मिलेगा 25 सौ रुपये महीना.. मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सस्ता सिलेंडर का भी वादा..

कैसे हुई शिवकुमार की गिरफ्तारी

Baba Siddique Murder Case : उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह गिरफ्तारी बहराइच जिले के नानपारा इलाके में की गई। इसके बाद आरोपियों को मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शिवकुमार बहराइच जिले के गंडारा गांव का रहने वाला है। वह कुछ साल पहले मजदूरी के लिए महाराष्ट्र गया था और पुणे में स्क्रैप का काम करने लगा था। इस दौरान उसकी मुलाकात धर्मराज कश्यप से हुई, जो उसी के गांव का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : मंगलवार को चमकेगी मिथुन समेत इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, हनुमान जी की कृपा से दूर होंगे दुख 

शिवकुमार का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है कनेक्शन

Baba Siddique Murder Case : पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि, शिवकुमार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था। शुभम लोनकर नामक व्यक्ति ने उसे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से मिलवाया। अनमोल ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के एवज में शिवकुमार को 10 लाख रुपए और हर महीने कुछ रकम देने का वादा किया था।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए शिवकुमार को हथियार, मोबाइल फोन और सिम कार्ड मुहैया कराए गए थे। पुलिस के अनुसार, हत्या की योजना बड़े स्तर पर बनाई गई थी, जिसमें कई लोगों ने शिवकुमार की मदद की। शिवकुमार और उसके साथियों ने मुंबई में बाबा सिद्दीकी की रेकी की और 12 अक्टूबर की रात उन्हें मार डाला। इस घटना के समय त्यौहार का माहौल होने के कारण पुलिस और भीड़ थी, जिसके कारण दो शूटर गिरफ्तार हो गए, लेकिन शिवकुमार भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें : दो बुजुर्ग और वीरान गांव की अनोखी कहानी है ‘पायर’, टैल्लिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर 

शिवकुमार कैसे फरार हुआ?

Baba Siddique Murder Case : हत्या के बाद शिवकुमार अपने फोन को रास्ते में फेंक कर पुणे भाग गया और वहां से झांसी होते हुए लखनऊ और फिर बहराइच पहुंच गया। रास्ते में वह कई बार लोगों से फोन मांगकर अपने साथियों और हैंडलर्स से संपर्क में रहा। पुलिस ने बताया कि नेपाल भागने की तैयारी पहले ही हो चुकी थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में अब यह बात साफ हो गई है कि इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का हाथ था। पुलिस का मानना है कि अनमोल ने ही इस हत्या को अंजाम देने का आदेश दिया था। शिवकुमार के बयान और अब तक की जांच में साफ हो गया है कि यह पूरी साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर रची गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers