कोलकाता: टीएमसी की महिला नेत्री महुआ मोइत्रा प्रवर्तन निदेशालय (Mahua Moitra ED Latest 3rd Summons) के समन के तीसरी बार अनदेखी की हैं। उन्हें दिल्ली स्थित दफ्तर में पूछगताछ के लिए तालाब किया गया था लेकिन वह उपस्थित होने के बजाये गुरुवार यानी आज पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में प्रचार करेंगी। यह जवाब खुद उन्होंने ईडी कजो दिया हैं। महुआ मोइत्रा ने ईडी के समन को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वो गुरुवार को कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के चलते प्रचार करेंगी। बता दें, मोइत्रा को नई दिल्ली में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था।
गौरतलब हैं कि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) (Mahua Moitra ED Latest 3rd Summons) उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए मोइत्रा और दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को समन जारी किया था।
बता दें कि शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंदकेजरीवाल को लगातार नौ दफे पूछतछ के लिए उपस्थित होने समन भेजा था लेकिन वह नहीं हुए। आखिर में उन्हें ईडी ने हिरासत में ले लिया था। फ़िलहाल अरविन्द केजरीवाल सीएम पद पर बने हुए हैं और ईडी की कस्टडी में हैं।