Mahila Samman Saving Certificate: सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए कई ऐसी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसके जरिए वे अपनी आय को दुगनी कर रहे हैं। वहीं इन योजनाओं को लेकर एक खबर आई है जिसमें महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। बताया गया कि पिछले साल यानी 2023 के बजट में केंद्र सरकार ने महिलाओं को लेकर एक योजना का ऐलान किया था जिसके तहत अब वे महिला सम्मान बचतपत्र योजना को लेकर कहा गया था कि इस योजना को मार्च 2025 के बाद बंद कर दिया जाएगा। जिसमें कहा गया कि यह योजना अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक के लिए ही उपलब्ध है।
बता दें कि इस जमा योजना में अभी 7.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है। बताया गया कि, 2023 के बजट में भारतीय महिलाओं में बचत की आदत को बढ़ावा देने के मकसद से इस योजना का ऐलान किया गया था। वहीं इस स्मॉल सेविंग स्कीम योजनाओं में सबसे अच्छा कलेक्शन, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से आया है।
दरअसल, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, सीनियर सिटीजन सेविंग सर्टिफिकेट और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाएं शीर्ष प्रदर्शन करने वाली रही हैं, लेकिन इन योजनाओं से आने वाला फंड आगे चलकर रुक सकता है, जिसकी वजह से सरकार को वित्त वर्ष 2025 में राष्ट्रीय लघु बचत कोष का कलेक्शन कम रखने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
Mahila Samman Saving Certificate: बताया गया कि सबसे पहले, वित्त वर्ष 24 में एनएसएसएफ कलेक्शन में 20,000 करोड़ रुपये की कमी थी। वहीं दूसरा, वरिष्ठ नागरिक योजना में निवेश दोगुना करने से हमें अच्छा प्रवाह मिला, लेकिन इस बार हमें इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है।” जुलाई में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024-25 में इस वित्तीय वर्ष के लिए एनएसएसएफ संग्रह 4.20 लाख करोड़ रुपये आंका गया, जो अंतरिम संस्करण में 4.67 लाख करोड़ रुपये से कम है।