महेश कुमार गौड़ ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला

महेश कुमार गौड़ ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 04:36 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 04:36 PM IST

हैदराबाद, 15 सितंबर (भाषा) बी महेश कुमार गौड़ ने रविवार को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष का पदभार संभाला।

गौड़ को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के स्थान पर कांग्रेस की तेलंगाना इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है।

यहां राज्य कांग्रेस के मुख्यालय गांधी भवन में गौड़ के टीपीसीसी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के मौके पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, तेलंगाना में पार्टी मामलों की एआईसीसी प्रभारी दीपा दास मुंशी और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

पिछड़े वर्ग के नेता गौड़ को छह सितंबर को मुख्यमंत्री रेड्डी की जगह टीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

रेड्डी को वर्ष 2021 में टीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और पिछले साल दिसंबर में वह मुख्यमंत्री बने थे।

गौड़ तीन दशकों से अधिक समय तक कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और वह पार्टी में उच्च पदों पर रहे हैं।

वर्ष 1966 में जन्मे गौड़ 1986 से 1990 के बीच अपने पैतृक निजामाबाद जिले में कांग्रेस की छात्र शाखा ‘नेशनल स्टूडेन्टस यूनियन ऑफ इंडिया’ (एनएसयूआई) के अध्यक्ष रहे और 2016 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के महासचिव बने थे।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश