Ramdas Athawale On Raj Thackeray: ‘महायुती को राज ठाकरे की जरुरत नहीं”, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बड़ा बयान

Ramdas Athawale On Raj Thackeray: आठवले हमेशा से ही राज ठाकरे के विरोध में है और उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करने को लेकर भी उन्होंने कई बार

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 06:59 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 06:59 PM IST

नई दिल्ली : Ramdas Athawale On Raj Thackeray: महराष्ट्र में चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। वहीं अब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन गई है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले रामदास आठवले ने एक बार फिर राज ठाकरे को लेकर बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री आठवले के इस बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा हो सकता है। आठवले हमेशा से ही राज ठाकरे के विरोध में है और उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करने को लेकर भी उन्होंने कई बार बयान दिया था।

यह भी पढ़ें : Kal Ka Rashifal: श्री हरि की कृपा से इन राशियों के खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, पूरी होगी हर मनोकामना, मिलेंगे लाभ ही लाभ 

राज ठाकरे को लेने से कोई फायदा नहीं है : रामदास आठवले

Ramdas Athawale On Raj Thackeray:  आठवले ने कहा की महायुती में राज ठाकरे को लेने का कोई फायदा नहीं है। मैं होते हुए उनकी क्या जरुरत है। दरअसल एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था की बीएमसी के चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ गठबंधन करेंगे।

इसको लेकर रामदास आठवले से सवाल पूछा गया था। इस दौरान उन्होंने राज ठाकरे पर निशाना साधा.रामदास आठवले नाशिक के दौरे पर हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आठवले विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार नाशिक आएं थे। इस दौरान उन्होंने महाविकास आघाड़ी पर भी निशाना साधा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp