Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में 35-38 सीटें जीतेगी महाविकास अघाड़ी, कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के मतदान बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। राजीव शुक्ला ने महाविकास अघाड़ी

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 05:57 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 06:01 PM IST

मुंबई : Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। तीसरे चरण के मतदान बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। राजीव शुक्ला ने महाविकास अघाड़ी की बड़ी जीत का दावा किया है। राजीव शुक्ला ने कहा है कि, महाविकास अघाड़ी 35-38 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी राम मंदिर के नाम पर लोगों से वोट मांग रही है, लेकिन मैं आपको स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि राम मंदिर निर्माण का श्रेय बीजेपी को नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट को जाता है।

यह भी पढ़ें : Lok sabha Chunav 2024: भैंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे नेताजी, हुआ ऐसा खेला कि अब नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

मंदिर और वोट जिहाद के नाम पर वोट मांग रही भाजपा

Lok Sabha Elections 2024:  कांग्रेस नेता ने कहा, “बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वो अब राम मंदिर और वोट जिहाद के नाम पर वोट मांग रही है। हमारे मेनिफेस्टो में कहीं पर भी वोट जिहाद का जिक्र नहीं है, लेकिन बीजेपी पता नहीं, यह सब कहां से ले आई है।“ उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी पहले लगातार 400 पार के नारे लगा रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बीजेपी की सभाओं से यह नारा गायब हो गया है।“

यह भी पढ़ें : BCAS Recruitment 2024: बीसीएएस में कई पदों पर निकली वैकेंसी, 50 साल से ऊपर वाले भी कर सकते हैं आवेदन, देखें डिटेल्स 

लालू यादव पर साधा निशाना

Lok Sabha Elections 2024:  राजीव शुक्ला ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आरक्षण पर दिए गए बयान को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “लालू यादव हमेशा से अल्पसंख्यक की बात करते रहे हैं। जहां तक मुस्लिम आरक्षण की बात है, तो बीजेपी पिछले 10 सालों से ओबीसी कोटे से मुस्लिमों को आरक्षण दे तो रही है।“ लालू प्रसाद ने बिहार में मंगलवार को मतदान के दौरान मुस्लिमों को आरक्षण देने की वकालत की, जिस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि लालू यादव कितना भी प्रयास कर लें, मुस्लिमों को किसी भी कीमत पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp