मुंबईः देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। एक फिर संक्रमण और संक्रमितों की मौत के मामले में तेज से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
Read More: किसान आंदोलन के बीच फंसी बाराती गाड़ी, तो पैदल ही शादी घर के लिए निकल पड़ा दूल्हा
बता दें कि महाराष्ट्र में 5 नवंबर से त्योहारों को देखते हुए कोरोना महामारी के मद्देनजर कई नियमों में ढील दी गई थी। हालांकि कंटेनमेंट जोन्स में किसी तरह की कोई ढील नहीं दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने ’मिशन बिगिन अगेन’ के तहत सिनेमा हॉल, योग संस्थान, मल्टीप्लेक्स और थिएटरों को खोलने की मंजूरी दे दी थी।
गौरतलब है कि 22 मार्च के बाद से ही देश में लॉकडाउन लगाया गया था। कोरोना की सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे थ।. इस बीच 7 महीने से ये सब बंद पड़े थ। हालांकि नियमों में छूट देने के साथ कुछ दिशानिर्देश भी महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इन नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।
Read More: पहले ही मैच में ढेर हुए टीम इंडिया के दिग्गज, आस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता वनडे
The directions & guidelines issued on September 30 & October 14 to operationalize ‘Mission Begin Again’ for easing of restrictions & phase-wise opening will remain in force till December 31 for containment of COVID-19: Maharashtra govt
— ANI (@ANI) November 27, 2020