महाराष्ट्र : 5 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह, पुलिस ने शुरू की तैयारियां
महाराष्ट्र : 5 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह, पुलिस ने शुरू की तैयारियां
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो 5 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जहां पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस और अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम का मुआयना किया. माना जा रहा है कि नई सरकार की कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह यहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें — पूर्व सीएम ने कहा मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश न बनाए सरकार, सही काम में साथ गलत काम में करेंगे विरोध
सूत्रों का कहना है कि अगर शिवसेना बीजेपी के साथ सरकार गठन में साथ आई तो ठीक नहीं उसके बिना ही बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी। वहीं सरकार गठन के लिए 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर शिवसेना चाहे तो वह सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल जुटा लेगी।
यह भी पढ़ें —7th Pay Commission: खुशखबरी! अब इन कर्मचारियों को भी मिलने वाला है महंगाई भत्ता डीए बढ़ोतरी का तोहफा
इससे पहले गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विधायक दल की बैठक में कहा था कि हम सत्ता के भूखे नहीं है लेकिन बीजेपी से जो बात हुई उसे उस बात का पालना करना चाहिए। मुख्यमंत्री का पद हमेशा किसी एक व्यक्ति के लिये कायम नहीं रहता। हमारी संख्याबल अच्छी है, मुख्यमंत्री पद हमारा हक है और ये हमारी जिद्द है।
यह भी पढ़ें — अनुष्का शर्मा ने कहा, खबरदार जो किसी ने इस तरह की बातों में मेरा नाम जोड़ा, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने मांगी माफी
उन्होंने कहा कि लोकसभा के समय 50-50 फॉर्मूला का जो तय हुआ, बीजेपी (BJP,) को वह नहीं मान्य है तो क्या बात करूं। नए सिरे से बात नहीं होगी जो तय हुआ है उसी से बात शुरू होगी। उन्होंने अपने विधायकों को कहा कि सत्ता के लिए आप कोई गलत कदम नही उठाओगे मुझे विश्वास है।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/9C1H6AN_R7M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



