मंझधार में फंसा महाराष्ट्र, कांग्रेस ने भी कहा हम विपक्ष में ही बैठेगें, जनता ने विपक्ष में बैठने दिया जनादेश

मंझधार में फंसा महाराष्ट्र, कांग्रेस ने भी कहा हम विपक्ष में ही बैठेगें, जनता ने विपक्ष में बैठने दिया जनादेश

  •  
  • Publish Date - November 10, 2019 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

मुंबई। महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना का साथ दिए जाने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्ष में ही बैठेगी। उन्‍होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और यही फैसला हमारा भी है। हम महाराष्ट्र की जनता के फैसले को स्‍वीकार करते हैं।

यह भी पढ़ें —विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि यदि महाराष्ट्र में स्थायी सरकार के लिए कांग्रेस नेता कोई निर्णय लेते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे। राउत ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाला दल ‘महाराष्ट्र का दुश्मन नहीं है।’

यह भी पढ़ें — महाराष्ट्र में भाजपा ने सरकार बनाने से किया इनकार, बैठक के बाद राजभवन पहुंचे देवेंद्र फडणवीस

वहीं खड़गे ने कहा कि कुछ बयानों में कांग्रेस के शिवसेना को समर्थन देने की बात सामने आ रही है और कुछ इससे इनकार कर रहे हैं, लेकिन इन बयानों में कोई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस पार्टी का एक ही रुख है कि लोगों का जो जनादेश है, उसको साथ लेकर और विपक्ष में बैठकर हम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) एक साथ मिलकर काम करें। यह हमारा फैसला है।

यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों पर 14 नवंबर को होगी प्रशासनिक बैठक, निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक

महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा था कि यदि बीजेपी और शिवसेना सरकार नहीं बना पाती हैं तो हम वैकल्पिक सरकार बनाएंगे। इससे पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा था कि अगर बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाते हैं तो हम विपक्ष में बैठेंगे। यदि वे सरकार नहीं बनाते हैं तो कांग्रेस और एनसीपी एक वैकल्पिक सरकार बनाने का प्रयास करेंगे।