छत्रपति संबाजीनगर, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक ग्राम सरपंच का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को केज इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बीड के दोनगांव फाटा गांव के पास स्थित एक टोल प्लाजा से अपहरण कर लिया गया।
प्राथमिकी के अनुसार जब कार सवार सरपंच और उनके चचेरे भाई शिवराज देशमुख टोल प्लाजा पार कर रहे थे, तभी काले रंग की कार में सवार छह व्यक्ति वहां पहुंचे।
इसके बाद छह लोगों में से एक ने सरपंच की कार की ड्राइवर के तरफ वाली खिड़की तोड़ दी।
प्राथमिकी में कहा गया है कि एक अन्य व्यक्ति सह-चालक की सीट की तरफ आया तथा संतोष देशमुख को वाहन से बाहर खींच लिया । वह डंडे से उनकी पिटाई करते हुए उन्हें काली कार के पास ले गया।
इसके बाद सरपंच को लेकर कार केज की ओर चली गई।
पुलिस के अनुसार, इसके बाद एक अन्य कार काले रंग की गाड़ी के पीछे आई,
जिसमें अपहरणकर्ताओं के कुछ सहयोगियों के सवार होने का संदेह है।
शिवराज देशमुख ने बाद में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच का अपहरण कुछ व्यक्तियों के साथ पुरानी रंजिश के कारण किया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार पुलिस ने इसके बाद कथित कार मालिक और पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत जानबूझकर नुकसान पहुंचाने, स्वेच्छा से रास्ता रोकने और हत्या के इरादे से अपहरण करने का मामला दर्ज किया।
एक अधिकारी के अनुसार, बाद में पुलिस को केज के दैथाना इलाके में एक शव मिला जिसकी पहचान सरपंच संतोष देशमुख के रूप में हुई।
बीड के पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगल ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा