महाराष्ट्र : परभणी में संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन

महाराष्ट्र : परभणी में संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 03:08 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 03:08 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 11 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी शहर में भारतीय संविधान की प्रतिकृति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के बीच भीड़ ने आगजनी की और पुलिस ने उन्हें काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने स्थापित संविधान की पत्थर की प्रतिकृति मंगलवार को क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

पुलिस ने घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, लेकिन बुधवार सुबह विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक यशवंत काले ने बताया, ‘‘आज अपराह्न करीब एक बजे एक दुकान के बाहर पाइपों में आग लगा दी गई। भीड़ के हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उन्हें तितर-बितर कर दिया।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रदर्शनकारी पुलिस से मंगलवार की तोड़फोड़ की घटना के सूत्रधारों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के वासमत इलाके में भी बंद का असर देखा गया।

भाषा धीरज नरेश

नरेश