यूक्रेन में फंसे हैं इस राज्य के 1200 छात्र, मंत्री ने पीएम मोदी से की वापसी का प्रबंध करने की अपील

महाराष्ट्र के मंत्री का मोदी से आग्रह: राज्य के 1200 छात्रों की यूक्रेन से वापसी के प्रबंध करें

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 11:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

मुंबई, 25 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे राज्य के करीब 1200 छात्रों की सुरक्षित वापसी के प्रबंध किए जाएं।

पढ़ें- ट्रक-कार की भिड़ंत में कार सवार नवविवाहित दंपत्ति की मौत, हादसा देख कांप गई रूह

रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से विपक्षी दलों और अन्य लोगों की ओर से वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने की मांग उठ रही है।

पढ़ें- ऑटो में बैठ Taarak Mehta की ये एक्ट्रेस ने उतार दिए कपड़े.. हाल ही में ‘ब्रेकअप सेक्स’ का किया था दावा

महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत ने गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर भी यही मांग की है। सामंत ने 23 फरवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यूक्रेन में युद्ध जैसे हालात के कारण वहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के जीवन को खतरा हो सकता है।’’

पढ़ें- IND vs SL: मैच के दौरान Ravindra Jadeja पर चढ़ा ‘पुष्पा’ फीवर, विकेट लेने के बाद कर दिया ऐसा.. फैंस हो गए कायल

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा कि हवाई मार्ग से वापस आने की सुविधा और दूसरे संसाधनों के अभाव के चलते यूक्रेन में महाराष्ट्र के छात्र फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने अतीत में इसी तरह के हालात में दूसरे देशों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। आपसे आग्रह है कि यूक्रेन में फंसे महाराष्ट्र के 1200 छात्रों को बाहर निकालने के लिए प्रबंध किए जाएं।’’

पढ़ें- देश में कोरोना के 13,166 नए मामले, 302 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,34,235 हुई