जयपुर, 29 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले के नगर फोर्ट में रविवार को नरेश मीणा की रिहाई सहित अन्य मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया।
टोंक जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि महापंचायत शांतिपूर्ण तरीक से सम्पन्न हो गई। उन्होंने बताया कि महापंचायत में नरेश मीणा समर्थकों ने उनकी रिहाई और समरावता के लोगों को मुआवजा के संबंध में एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया है।
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण महापंचायत के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई थी। उन्होंने बताया कि महापंचायत में करीब पांच हजार लोगों ने भाग लिया।
दरअसल राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में टोंक के देवली उनियारा सीट के समरावता गांव के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। उसी बीच देवली उनियारा सीट के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की उपखंड अधिकारी के साथ बहस हो गई और मीणा ने उन्हें कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था।
मतदान खत्म होने के बाद समरावता गांव में हिंसा और आगजनी हो गई थी जिसके बाद वहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था। नरेश मीणा अपने कुछ समर्थकों के साथ जेल में बंद हैं।
भाषा कुंज अमित
अमित