महाकुंभ: बॉलीवुड के कला निर्देशक मेला क्षेत्र में करा रहे अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का निर्माण

महाकुंभ: बॉलीवुड के कला निर्देशक मेला क्षेत्र में करा रहे अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का निर्माण

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 06:13 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 06:13 PM IST

प्रयागराज, 19 नवंबर (भाषा) संगम नगरी में अगले वर्ष जनवरी में होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कला निर्देशक पवन पांडे द्वारा एक अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में उच्च स्तरीय बैठकों के अलावा उच्च अधिकारियों की टीम मोर्चा संभाल कर महाकुंभ के लिए रणनीति तैयार करेंगी।

उन्होंने बताया कि विशेष सुविधाओं वाला यह नियंत्रण कक्ष सात दिन के भीतर तैयार हो जाएगा।

चतुर्वेदी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में श्रद्धालुओं को लेकर होने वाले जरूरी इंतजाम के लिए महत्वपूर्ण बैठकें होंगी और सम्मेलन कक्ष तथा करोड़ों लोगों तक त्वरित सही जानकारी पहुंचाने के लिए मीडिया के ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं।

अपर मेलाधिकारी ने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में 50 से अधिक अधिकारियों के अलग-अलग केबिन बनाए जा रहे हैं जिसमें सुरक्षा, प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ चिकित्सा, पेयजल संबंधित कार्यों की निगरानी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए इस नियंत्रण कक्ष के चारों तरफ ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सुविधा के लिहाज से नियंत्रण कक्ष को अंग्रेजी के अक्षर ‘एल’ का आकार दिया जा रहा है जिसमें अधिकारियों से लेकर उनके कर्मचारियों तक के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

भाषा राजेंद्र

खारी

खारी