छत्रपति संभाजीनगर, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धास ने शुक्रवार को मांग की कि महाराष्ट्र के बीड जिले में वर्ष 2023 में हुए महादेव मुंडे हत्याकांड के आरोपियों को 15 दिनों के भीतर पकड़ा जाना चाहिए।
धास ने इस सिलसिले में बीड जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से बात कही।
भाजपा विधायक ने कहा कि स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारी को जांच में शामिल नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वाल्मिक कराड के साथ उनके कथित संबंध हैं। कराड मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में आरोपी हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे का सहयोगी है।
उन्होंने कहा कि महादेव मुंडे की हत्या 22 अक्टूबर 2023 को बीड जिले के पराली तहसील कार्यालय के पास कर दी गई थी, लेकिन उनके हत्यारे अब भी फरार हैं।
नौ दिसंबर 2024 को संतोष देशमुख की हत्या का मुद्दा धास जोर-शोर से उठाते रहे हैं।
भाजपा विधायक ने देशमुख मामले के बारे में कहा कि उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी बसवराज तेली से समय मांगा था, जो मामले की जांच कर रही एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं। धास ने कहा कि जांच के उद्देश्य से वह पुलिस अधिकारी को कुछ फोन नंबर देना चाहते थे।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन