ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 17वां संदिग्ध गिरफ्तार, ‘महादेव बुक सट्टेबाजी ऐप’ से करते थे ठगी

ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 17वां संदिग्ध गिरफ्तार, 'महादेव बुक सट्टेबाजी ऐप' से करते थे ठगी

  •  
  • Publish Date - February 11, 2023 / 07:05 AM IST,
    Updated On - February 11, 2023 / 07:11 AM IST

नोएडा : suspect arrested in online betting case : नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 17 हो गई है। पुलिस के अनुसार, झांसी निवासी सचिन सोनी इस सट्टेबाजी गिरोह का प्रमुख सदस्य था, जिसने लोगों से 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के लिए ‘महादेव बुक सट्टेबाजी ऐप’ का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने कहा कि गिरोह लोगों को अपने ऐप के माध्यम से सट्टा लगाने का लालच देता था और उन्हें अपने दांव पर अतिरिक्त राशि देता था। लेकिन जब कोई उपयोगकर्ता बड़ी राशि का दांव लगाता है, तो वे इसे ले लेते और गायब हो जाते।

Read More : Solar Eclipse 2023: इन राशियों की जिंदगी में भूचाल लेकर आएगा ये सूर्य ग्रहण, रहना होगा सावधान, नहीं तो…

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी सचिन सोनी को सेक्टर 168 में गोल्डन पाम्स सोसाइटी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, जहां वह पिछले कुछ दिनों से छिपा हुआ था। उसके कब्जे से एक लैपटॉप, एक स्मार्टफोन, पांच जाली आधार कार्ड और एक मकान किराए का समझौता पत्र जब्त किया गया है।’’ पुलिस ने इससे पहले सोमवार को सेक्टर 108 स्थित चार मंजिला मकान से 16 लोगों को गिरफ्तार किया था और वहां से संचालित हो रहे फर्जी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का भंडाफोड़ किया था।

Read More : ‘यहां तक मोहन भागवत की माफी भी बेकार है… ‘ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ‘जाति’ विवाद पर दिया बयान

suspect arrested in online betting case : पुलिस ने कार्रवाई में 12 लैपटॉप, 73 स्मार्ट फोन, 19 चेक बुक, छह पासबुक, 90 एटीएम कार्ड, 58 सिम कार्ड, छह पासपोर्ट, दो एसयूवी और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि महादेव बुक ऐप के जरिए सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर है, जिसका भारत के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग लोगों द्वारा संचालन किया जाता है। पुलिस के मुताबिक, गिरोह का करीब 11 देशों में नेटवर्क है और अनुमान है कि वह हर महीने औसतन 250-300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें