महाकुंभ नगर (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) महाकुंभ 2025 को डिजिटल कुंभ का रूप देने की सरकार की कोशिशों के बीच दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने भी अपने शिविर को डिजिटल रूप प्रदान किया है जिसके तहत शिविर में एक वर्चुअल रीयल्टी (वीआर) जोन स्थापित किया गया है।
महाकुंभ नगर के सेक्टर नौ में नौ एकड़ क्षेत्र में स्थापित इस शिविर का बुधवार को उद्घाटन किया गया। इस मौके पर संस्थान की प्रवक्ता साध्वी तपेश्वरी भारती ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि वी आर जोन में आगंतुक 3डी और वीएफएक्स तकनीक के माध्यम से महाकुंभ और पौराणिक कथाओं का अनुभव कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि संस्थान में 33 दिनों तक विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार उनके शिविर में देश विदेश से 20 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। पिछले कुंभ में 17 लाख लोग संस्थान के शिविर में आए थे।
इन कार्यक्रमों में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सांसद और अभिनेता रवि किशन, पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर, अभिनेता सौरभ राज जैन, गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी और कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी।
तपेश्वरी भारती ने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का शिविर तैयार करने में कहीं भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया, बल्कि जूट, बांस, मिट्टी, ताड़ के पत्ते और होगला घास जैसी पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का उपयोग किया गया।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत