महाकुंभ नगर, 21 जनवरी (भाषा) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने पत्नी एवं पुत्री के साथ संगम की पवित्र जलधारा में डुबकी लगाई।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) बालाजी ने बताया कि मंत्री ने संगम घाट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति का हाथ पकड़ कर स्नान करने में उनका सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ने स्नान के बाद मंत्रोच्चारण के बीच सपरिवार मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की पूजा-अर्चना की।
स्नान और पूजा अर्चना के बाद पूर्व राष्ट्रपति मेला क्षेत्र के सेक्टर-24 में नंदी सेवा संस्थान के शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया।
पीआरओ ने बताया कि मंत्री नंदी ने प्रख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास का भी संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। मां गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए विश्वास ने मंत्री नंदी के साथ पवित्र जलधारा में डुबकी लगाई।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत