LIVE NOW
Maha Exit Poll Lok Sabha 2024 LIVE Update : एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने फिर मारी बाजी! जानें कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीटें

Lok Sabha Election 2024 Live Update : Maha exit poll 2024 LIVE Update

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 07:09 AM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 07:04 PM IST

रायपुर: Maha Exit Poll Lok Sabha 2024 LIVE Update देश में लोकसभा चुनाव के लिए आज अंतिम चरण का मतदान भी संपन्न हो चुका है। आज सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। जिसके बाद 4 जून को इसका परिणाम आएगा। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आकंडे आना शुरू हो गया है। जिसमें देश में आने वाले समय में किसकी सरकार बनेगी इसका एक रुझान देखने को मिलेगा।

Maha Exit Poll Lok Sabha 2024 LIVE Update इसी कड़ी में आईबीसी 24 भी आपको महा एग्जिट पोल दिखाने जा रहा है। हमारे चैनल आईबीसी24 पर आप सबसे पहले और सबसे सटीक पोल ऑफ पोल्स देख सकते हैं। इससे आपको ये पता चल सकता है कि जनता किस पार्टी पर भरोसा जताया है।

Lok Sabha Election 2024 Live Update : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सात चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक कुल 58.3 फीसदी मतदान  हुआ है। शाम 6:00 बजे के बाद आज बहुत से एग्जिट पोल आपके सामने आ रहे हैं। जिसमें देश में आने वाले समय में किसकी सरकार बनेगी इसका एक रुझान देखने को मिलेगा।

जयपुर: सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, “एग्जिट पोल ने काफी देर में संकेत दिए लेकिन भाजपा के बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ता से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था, जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी उससे पहले से ही हम विश्वस्त थे कि प्रधानमंत्री ने जो काम किया है। देश की आवाम ने खुद एक नारा भाजपा और उनके नेताओं को दिया और वह था अबकी बार 400 बार…”

देश में 19 अप्रैल से लोकसभा का चुनाव शुरु होकर अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। अंतिम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजते ही खत्म हो जाएगा। सातवें और अंतिम चरण के मतदान में पीएम मोदी, कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद जैसे कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होते ही कई दिग्गज मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें उत्तर प्रदेश (13 सीटें), बिहार (8 सीटें), पंजाब (13 सीटें), झारखंड (3 सीटें), चंडीगढ़ (1 सीट), पश्चिम बंगाल (9 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), और हिमाचल प्रदेश (4 सीटें) में आज सुबह से मतदान जारी है।

आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोट डाला। पटना, बिहार: वरिष्ठ अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है। अब, यह ‘मुद्दा’ बनाम ‘मोदी’ है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है…पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।”

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: चंडीगढ़: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र से वोट डाला। #LokSabhaElections2024 उन्होंने कहा, “यही संदेश है कि वोट जरूर करना चाहिए। मैं मुंबई से वोट करने आया हूं।”

 

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: सातवें चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 11.31% मतदान हुआ।

बिहार 10.58%
चंडीगढ़ 11.64%
हिमाचल प्रदेश 14.35%
झारखंड 12.15%
ओडिशा 7.69%
पंजाब 9.64%
उत्तर प्रदेश 12.94%
पश्चिम बंगाल 12.63%

 

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: सरकाघाट, मंडी (हिमाचल प्रदेश): मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया। कांग्रेस ने इस सीट से विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “मेरी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मोदी जी की लहर पूरे हिमाचल प्रदेश में है। पीएम मोदी ने इस बार करीब 200 रैलियां की हैं। उनका लोहा पूरा देश और प्रदेश मानता है। मुझे अवश्य यहां से आशीर्वाद मिलेगा… 400 पार में हिमाचल की भी 4 सीटें रहेंगी।”

 


Lok Sabha Election 2024 Live Update: हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण में हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है। कहा, “चुनाव केंद्र पर भारी उत्साह है। ये उत्साह दिखाता है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोग फिर एक बार अच्छी सरकार को चुनने के लिए वोट कर रहे हैं। देश को आगे बढ़ाने के लिए उनका सहयोग और वोट मिलेगा…जनता ने ही हर बार आशीर्वाद दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की है। मोदी सरकार के काम सिर चढ़कर बोलते हैं। मुझे पूर्ण आशा है कि लोगों का विश्वास बना रहेगा और लोगों का आशीर्वाद भी मिलेगा…”

 

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया। AAP ने यहां से गुरमीत सिंह मीत हेयर को उम्मीदवार बनाया है।

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: बेलगाचिया, कोलकाता: भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। #LokSabhaElections2024 उन्होंने कहा, “मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।”

 

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: पंजाब: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण में जालंधर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।”

 

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने के अंतिम चरण में गोरखपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया। कहा, “मैंने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। रामराज्य को बरकरार रखने के लिए वोट किया है। ये भारत कभी झुकेगा नहीं उसके लिए वोट किया है।” 

 

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: हिमाचल प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, “आज मुझे अपने पैतृक गांव विजयपुर में अपने बूथ पर आकर वोट सबसे पहला वोट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सशक्त भारत के लिए, सक्षम भारत के लिए और आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करें। प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान करें।”

 

 

Lok Sabha Election 2024 Live Update: AAP सांसद राघव चड्ढा ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने ने कहा, “आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है। आज अंतिम चरण का मतदान है। आज देशवासियों द्वारा दिया गया एक-एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी…हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करेगी। वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों को दिया गया। मैं आज विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें।”

 


Lok Sabha Election 2024 Live Update: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।