खंडवा (मप्र), 23 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के खंडवा में प्रक्रियात्मक देरी की वजह से भर्ती नहीं हो पाई 25 वर्षीय महिला ने सरकारी अस्पताल के बाहर खुले में बच्चे को जन्म दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि डोंगरी गांव की रहने वाली छाया नामक महिला सोमवार रात प्रसव पीड़ा के बाद खंडवा के जिला अस्पताल पहुंची।
उसके पति रितेश ने संवाददाताओं से कहा कि छाया को बार-बार प्रयास करने के बावजूद प्रक्रियात्मक देरी के कारण अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा सका। खंडवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शरद हार्ने ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं दिमो सुरभि
सुरभि