मध्यप्रदेश : अज्ञात वाहन के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से दो भाई-बहनों की मौत
मध्यप्रदेश : अज्ञात वाहन के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से दो भाई-बहनों की मौत
खरगोन (मध्यप्रदेश), 31 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति और उसकी बहन को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई । पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गोगावा थाने के प्रभारी दिनेश सिंह सोलंकी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दुर्घटना रविवार रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडवा-बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान अजय सेन (21) और उसकी बहन रूपाली सेन (18) के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी थे और पिपराड गांव में अपने मामा के घर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि शवों को बाद में राजमार्ग से हटाकर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और 30 मिनट बाद सड़क पर यातायात बहाल हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है ताकि लापरवाही से वाहन चलाने वाले और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा सं दिमो मनीषा
मनीषा

Facebook



