धार(मप्र), 17 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले में शुक्रवार को एक शिक्षक पर कक्षा के अंदर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गढ़वानी पुलिस थाने के प्रभारी अनिल जाधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अतिथि शिक्षक रमेश पवार (47) को संजय मोरया द्वारा किये गए हमले में सिर में चोटें आईं। उन्होंने बताया कि आरोपी, कक्षा में बच्चों के शोर मचाने पर भाग गया।
जाधव ने बताया, ‘‘घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर गढ़वानी ब्लॉक के चुंडीपुरा गांव में शाम लगभग चार बजे हुई। आरोपी को बाद में पकड़ लिया गया। पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
पवार के परिजनों ने दावा किया कि यह हमला स्कूल की जमीन से जुड़े विवाद का नतीजा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी का दावा है कि जिस जमीन पर सरकारी स्कूल बना है, वह उसकी है और वह शिक्षकों और छात्रों को डराकर इसे बंद करवाना चाहता है।
भाषा सुभाष देवेंद्र
देवेंद्र