मप्र : सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसान संगठन ने मेधा पाटकर के आंदोलन को समर्थन दिया

मप्र : सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसान संगठन ने मेधा पाटकर के आंदोलन को समर्थन दिया

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 04:31 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 04:31 PM IST

धार (मध्यप्रदेश), 20 जून (भाषा) पड़ोसी गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के कारण मध्यप्रदेश में विस्थापित लोगों के उचित पुनर्वास की मांग को लेकर धार जिले में जारी आंदोलन को कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और एक किसान संगठन ने समर्थन दिया है।

यह प्रदर्शन नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर की अगुवाई में जिला मुख्यालय से लगभग 125 किलोमीटर दूर चिखल्दा गांव की खेड़ा बस्ती में पिछले छह दिन से किया जा रहा है। आंदोलनकारियों की प्रमुख मांग है कि उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक विस्थापितों का पुनर्वास किया जाए।

ओडिशा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल सामंतरा और पूर्व विधायक एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. सुनीलम के साथ ही महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश के कई लोग इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए बुधवार को खेड़ा बस्ती पहुंचे।

सुनीलम ने संवाददाताओं से कहा,’हम पाटकर के आंदोलन को समर्थन देने और उनसे चर्चा के लिए आए हैं। अगर विस्थापितों के उचित पुनर्वास की मांग जल्द ही पूरी नहीं की गई तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।’ उच्चतम न्यायालय ने सरदार सरोवर बांध परियोजना के कारण मध्यप्रदेश में विस्थापित हुए लोगों को आर्थिक मुआवजा प्रदान करने का आदेश 2017 में दिया था।

सुनीलम ने कहा, “(विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर) उच्चतम न्यायालय के फैसलों को जल्द लागू किया जाना चाहिए। इनमें यह प्रावधान भी है कि (बांध से प्रभावित राज्यों के) मुख्यमंत्री बैठक करके खासकर (नर्मदा नदी के) जलस्तर, जलाशयों के स्तर और अन्य संबद्ध विषयों के बारे में हालात का जायजा लेंगे।’’

उन्होंने मांग की कि बांध परियोजना से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जल्द ही यह बैठक आयोजित करनी चाहिए।

भाषा सं. हर्ष पवनेश माधव

माधव