मप्र : गुना में पिता-पुत्र की हत्या

मप्र : गुना में पिता-पुत्र की हत्या

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 10:35 PM IST

गुना (मप्र), सात सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के गुना जिले में शनिवार को 75 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी जुबैर खान ने बताया कि प्रभुलाल और उसके बेटे लक्ष्मीनारायण (35) के शव राघौगढ़ कस्बे के एक खेत में मिले। दोनों शुक्रवार को बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार रात अपहरण की शिकायत दर्ज कराई और सुबह शव बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि दोनों की गर्दन पर चोट के निशान थे और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

खान ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो

शफीक

शफीक