इंदौर। नौतपा के आखिरी दिन रविवार को मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखा गया । सुबह से बादल छाए रहने के बाद शाम ढ़लते- ढ़लते मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। इंदौर – खंडवा में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान खंडवा में बलवाड़ा थाना क्षेत्र के बगोद में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई,एक किशोर के घायल होने की भी सूचना है। घायल बालक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें- संस्कृति मंत्री ने उठाए ईवीएम पर सवाल, सरकार के खिलाफ गलत प्रचार कर…
इंदौर में जोरदार बारिश के बाद भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। सुबह से बादल छाए रहने के बाद शाम आते- आते तक तेज हवा के साथ बारिश शुरु हो गई । बारिश आते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
ये भी पढ़ें- फिर सड़कों पर उतरे संविदा कर्मी, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन…
उधर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम के रुखल में बदलाव देखा गया। राजधानी रायपुर में तेज गर्मी के बाद मौसम में ठंडी हवाओं ने अपनी आवक दर्ज कराई । राजधानी में बादलों की गड़गड़ाहट जरुर सुनाई दी, हालांकि बादल बिन बरसे ही आग सरक गए।