मध्य प्रदेश उपचुनाव: चुनाव आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किया

मध्य प्रदेश उपचुनाव: चुनाव आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किया

मध्य प्रदेश उपचुनाव: चुनाव आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: October 30, 2020 12:51 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश राज्य की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने के चलते कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘स्टार प्रचारक’ का दर्जा शुक्रवार को रद्द कर दिया।

आयोग ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा, ‘‘…आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन और उन्हें (कमलनाथ को) जारी की गई सलाह की पूरी तरह से अवहेलना करने को लेकर आयोग मध्य प्रदेश विधानसभा के वर्तमान उपचुनावों के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीतिक दल के नेता (स्टार प्रचारक) का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त करता है।’’

आयोग ने कहा कि कमलनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में प्राधिकारियों द्वारा कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अब से यदि कमलनाथ द्वारा कोई चुनाव प्रचार किया जाता है तो यात्रा, ठहरने और दौरे से संबंधित पूरा खर्च पूरी तरह से उस उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा जिसके निर्वाचन क्षेत्र में वह चुनाव प्रचार करेंगे।’’

भाषा. अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में