Made in India commercial aircraft will fly from today

देश का पहला मेड इन इंडिया कर्मिशयल एयरक्राफ्ट आज से भरेगा उड़ान

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : April 12, 2022/1:31 pm IST

नई दिल्ली । देश में बना डोर्नियर 228 विमान आज से अपनी पहली कामर्शियल उड़ान भरेगा । स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी । ये खास विमान अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज इलाकों तक एयर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा । भारतीय एविएशन के इतिहास में इसे एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है ।


अधिकारियों के मुताबिक, इस विमान के जरिए देश के बाकी हिस्सों के साथ नॉर्थ ईस्ट की हवाई सेवा को और मजबूत किया जाएगा । इस 17-सीटर डोर्नियर विमान के जरिए अरुणाचल प्रदेश के पांच शहरों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जाएगा ।

एक ओर जहां पहली कामर्शियल फ्लाइट रवाना होगी । वहीं दूसरी ओर आज ही असम के लीलाबाड़ी में पहले उड़ान प्रशिक्षण संस्थान का भी शुभारंभ होगा. दोनों कार्यक्रमों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू उपस्थित रहेंगे ।