लंपी त्वचा रोग : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मवेशियों को दफनाने के संबंध में एमसीडी से रिपोर्ट मांगी
लंपी त्वचा रोग : दिल्ली उच्च न्यायालय ने मवेशियों को दफनाने के संबंध में एमसीडी से रिपोर्ट मांगी
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने लंपी त्वचा रोग के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में मवेशियों को दफनाने पर मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।
उच्च न्यायालय ने मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के मामलों से निपटने और संक्रमित पशुओं के इलाज के मद्देनजर पृथक वार्ड स्थापित करने के लिए प्रत्येक जोन में पशु चिकित्सकों की एक टीम का गठन करने की मांग वाली याचिका पर टिप्पणी की।
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पीठ ने एमसीडी को रिपोर्ट पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है और मामले को 17 मई को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
मामले की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय को बताया गया कि एमसीडी के पास गाजीपुर में मवेशियों के लिए विशेष कब्रिस्तान है और जानवरों के निपटारे की जिम्मेदारी इसके पास है।
एमसीडी की ओर से पेश वकील अजय दिगपॉल ने मवेशियों को दफनाने पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप

Facebook



