लखनऊ: योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन यहां अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही है। आज भी राजधानी लखनऊ से रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मां बेटे की लाश शनिवार को उनके रेलवे कॉलोनी स्थित आवस में मिली है। हाई सिक्योरिटी जोन में डबल मर्डर की सूचना से महकमे में हड़कम्प मच गया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली में मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित रेलवे कॉलोनी की है, जहां शनिवार को आईआरटीएस अधिकारी राजीव दत्त की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों मां—बेटे की लाश उनके आवास के बेडरूम में मिली है। शुरुआती पड़ताल में पुलिस ने लूटपाट की बात से इनकार किया है। नौकरों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस खोजी कुत्तों को लेकर सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
Bodies of the wife & son of senior railway officer RD Bajpayee have been found in their Railway colony house, today. They have both been shot to death. Prima facie, it does not appear to be an incident of robbery. Investigation underway: Lucknow Police Commissioner Sujeet Pandey pic.twitter.com/2x3JA6c216
— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2020