Lucknow Building Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के शहीद पथ के एक 3 मंजिला इमारत गिरने से बहुत बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 24 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इमारत में नमक, तेल, पाइप और दवाई कंपनी का गोदाम था, जिसके अंदर काम कर रहे कई लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया गया है। दमकल विभाग और पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य कर रहे हैं।
बिल्डिंग गिरने का कारण राजधानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश बताया जा रहा है। एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। सीएम योगी ने भी इस हादसे पर संज्ञान लिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान श्री राम से प्रार्थना की है।
Lucknow Building Collapse: बताया गया कि यह घटना सरोजनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब 5 बजे घटी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है। राहत बचाव कर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। वहीं मामले में लखनऊ डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने जानकारी देते हुए बताया कि, “लखनऊ बिल्डिंग हादस में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है। ”
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
महाराज…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 7, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब ने कहा, “…लखनऊ बिल्डिंग हादस में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है…” https://t.co/Nag13J2Hxd pic.twitter.com/i9inOFXCAu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024