लखनऊ। Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस पलटकर खाई में गिर गई। हादसे में 42 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह एक निजी डबल डेकर बस थी, जो जौनपुर से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि सुबह चालक को झपकी आ जाने के कारण हादसा हुआ है। जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे की वजह से हाईवे में घंटों तक जाम लग गया।
दरअसल, जौनपुर से दिल्ली जा रही सवारियों से खचाखच भरी प्राइवेट डबल डेकर बस एक्सप्रेसवे के नीचे जा गिर गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने से यह हादसा हुआ। जिसके कारण बस खाई में जा गिर गई और इस हादसे में करीब 42 लोग घायल हो गए। घायलों में 30 को इलाज के लिए सौरिख सरकारी अस्पताल और 12 को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
Lucknow-Agra Expressway Accident: वहीं एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा छिबरामऊ तहसील के सौरिख थाना क्षेत्र में हुआ। घायल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। घायल अलग-अलग जगह के बताए जा रहे हैं। कुछ लोग हरियाणा के है तो कुछ लोग जौनपुर के तो वहीं आजमगढ़‚ सुल्तानपुर और अम्बेडकर नगर के रहने वाले लोग भी घायल बताए जा रहे हैं।