आम नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें उपराज्यपाल : आतिशी

आम नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें उपराज्यपाल : आतिशी

आम नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें उपराज्यपाल : आतिशी
Modified Date: July 2, 2023 / 09:08 pm IST
Published Date: July 2, 2023 9:08 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने रविवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया, जिनकी कथित लापरवाही के कारण हर्ष विहार और एलएनजेपी अस्पताल में हुईं अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने यह भी कहा कि सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के तहत उपराज्यपाल को ऐसी कार्रवाई करने का अधिकार है।

उपराज्यपाल को लिखे पत्र में आतिशी ने दावा किया, ‘‘मैं आपसे कहना चाहती हूं कि जब तक इस ‘काले अध्यादेश’ पर अदालत का फैसला नहीं आ जाता…आप इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। इनकी लापरवाही के कारण ही दो जिंदगियां खत्म हो गईं।’’

 ⁠

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘आपको अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा दिल्ली के लोगों को इसी तरह परेशानी का सामना करना पड़ता रहेगा।’’

अधिकारियों ने बताया कि ऑटो चालक अजीत शर्मा (51) शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में एक यात्री को छोड़ने के बाद घर लौट रहे थे और इसी दौरान उनका ऑटो वजीराबाद रोड के पास बारिश के पानी से भरे गड्ढे में फंस गया। जब वह गाड़ी को धक्का देने के लिए बाहर निकले, तो गड्ढे में गिरकर डूब गए।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एलएनजेपी अस्पताल की एक निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई।

इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि आतिशी का यह पत्र अरविंद केजरीवाल सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी खासकर अपने अधीन आने वाले लोक निर्माण विभाग की विफलता को छुपाने के लिए ऐसा कर रही हैं।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में