लोस चुनाव : मंगलवार को मतगणना से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लोस चुनाव : मंगलवार को मतगणना से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लोस चुनाव : मंगलवार को मतगणना से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Modified Date: June 3, 2024 / 04:13 pm IST
Published Date: June 3, 2024 4:13 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

श्रीनगर, तीन जून (भाषा) कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और घाटी में प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मतगणना मंगलवार को होगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग में मतगणना केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अनधिकृत व्यक्ति परिसर में प्रवेश नहीं कर सके।

 ⁠

संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद से ही उन ‘स्ट्रांग रूम’ के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखी गई हैं।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की पांच संसदीय सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल से 25 मई के बीच पांच चरणों में हुआ था।

मतगणना से पहले निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, चुनाव एजेंट और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में