रामगढ़, 10 जनवरी (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को एक एलपीजी टैंकर पलट गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना चुटूपालू में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर हुई, जिससे सड़क पर तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा।
उन्होंने बताया कि चालक और उसके सहायक को कोई चोट नहीं आई तथा गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि टैंकर को सुरक्षित तरीके से हटा लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आशंका है कि यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण हुई।
भाषा
शुभम माधव
माधव