LPG Price 4 July 2022: नई दिल्ली। ग्राहकों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में राहत मिली है। एक जुलाई को कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया, वहीं कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है तो मुबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 187 रुपये कमी की गई। जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
read more: Weather update :आज इन 18 जिलों में झूम के बरसेगें बादल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली 1,003
मुंबई 1,003
कोलकाता 1,029
चेन्नई 1,019
लखनऊ 1,041
जयपुर 1,007
पटना 1,093
इंदौर 1,031
अहमदाबाद 1,010
पुणे 1,006
गोरखपुर 1012
भोपाल 1009
आगरा 1016
रांची 1061
स्रोत: IOC
read more:
पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1003 रुपये पर पहुंच गया है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 22 मार्च 2022 के रेट 949.50 रुपये के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे।
read more: शॉपिंग मॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग, कई लोगों की मौत, सामने आई डरा देने वाली तस्वीरें
लखनऊ 2130.50
आगरा 2070.50
लद्दाख 2606.50
अंडमान निकोबार 2442
विशाखापट्टनम 2087.50
डिब्रूगढ़ 2083.50
पटना 2272
चंडीगढ़ 2040
दिल्ली 198 रुपये
कोलकाता 182 रुपये
मुंबई 190.50 रुपये
चेन्नई 187 रुपये
अहमदाबाद 2042.50
शिमला 2130
रांची 2194.50
बेंगलुरू 2108.50
भोपाल 2030
इंदौर 2119.50
जयपुर 2046.50
उदयपुर 2114.50
देहरादून 2067
स्रोत: IOC, दाम: रुपये में