चंडीगढ़ः LPG Gas Price Latest Update बढ़ती महंगाई से आज के दौर में हर कोई परेशान है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के साथ-साथ रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार भी लगातार आम आदमी को राहत देने के लिए कई योजनाए चला रही है। कहीं पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया है तो कही गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर रही है। गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने वाले राज्यों में हरियाणा भी शामिल है। हाल ही में वहां की सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ये ऐलान हरियाली तीज के मौके पर किया था। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है।
LPG Gas Price Latest Update हाल ही में जींद में हुई सभा में उन्होंने कहा था कि हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में पढ़ने वाली 14 से 18 वर्ष की बेटियों में कुपोषण को रोकने के लिए उन्हें भी 150 दिन फोर्टिफाइड दूध दिया जाएगा। इससे 2.65 लाख किशोरियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत स्वः रोजगार स्थापित करने के लिए दी जाने वाली 3 लाख रुपये की ऋण राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को दैनिक जरूरतों के लिए दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के रिवोल्विंग फंड की राशि को भी बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने की घोषणा की। इसके अलावा, समूह सखी के मासिक मानदेय को भी 150 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की है।
हरियाणा के अलावा मध्यप्रदेश में भी सरकार ने उज्जवला योजना की महिला हितग्राहियों को तोहफा दिया है। डॉ. मोहन यादव की सरकार ने गैस कनेक्शन पर 450 रुपये की छूट की घोषणा की। बीते दिनों एक कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की थी। सीएम मोहन यादव ने कहा था कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत हर सिलेंडर पर 450 रुपये की छूट देगी। हम अपने लोगों के लिए ऐसी और भी बोनस योजनाएं लाएंगे। आने वाले समय में हम धान और दूध पर भी बोनस देंगे।