LPG cylinder became cheaper by Rs 198 from today

बड़ी राहत: LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतने रुपए हो गए सस्ते

बड़ी राहत: LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती, आज से इतने रुपए हो गए सस्ते : LPG cylinder became cheaper by Rs 198 from today

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: July 1, 2022 6:23 am IST

नई दिल्लीः LPG cylinder became cheaper महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है। दरअसल आज से LPG सिलेंडर 198 रुपए सस्ता हो गया है। हालांकि पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। 1 जुलाई को इंड‍ियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी द‍िल्‍ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपए सस्ता हो गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : CPIM कार्यालय के हेड ऑफिस पर बम से हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, दूर तक सुनाई दी आवाज 

मई में लगा था झटका

LPG cylinder became cheaper बता दें जून में इंडेन का कामर्शियल सिलेंडर 135 रुपए सस्ता हुआ था, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपए बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई ।

Read more : CPIM कार्यालय के हेड ऑफिस पर बम से हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, दूर तक सुनाई दी आवाज 

ये हैं आज के ताजा रेट

द‍िल्‍ली में 30 जून तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2219 रुपए में म‍िल रहा था। ज‍िसकी कीमत 1 जुलाई से घटकर 2021 रुपए हो गई है। इसी तरह कोलकाता में 2322 रुपये के मुकाबले अब यह स‍िलेंडर 2140 रुपए में म‍िलेगा। मुंबई में 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपए और चेन्‍नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपए पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ तेल कंपन‍ियों की तरफ से घरेलू गैस स‍िलेंडर में कंपन‍ियों की तरफ से क‍िसी तरह की राहत नहीं दी गई। 14.2 क‍िलो वाला गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1003 रुपए का म‍िल रहा है।

 
Flowers