दिसंबर के पहले दिन महंगाई का तगड़ा झटका, LPG कॉमर्शियल सिलेंडर 100 रुपए तक महंगा

LPG commercial cylinder costlier by up to Rs 100

  •  
  • Publish Date - December 1, 2021 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

LPG cylinders price hike: पेट्रोलियम कंपनि‍यों ने दिसंबर के पहले दिन आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। देश में कॉमर्श‍ियल सिलेंडर (LPG price) के दाम में 100 रुपये तक की भारी बढ़त कर दी गई है।

पढ़ें- नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की मांग 

LPG cylinders price hike: इस बढ़त के साथ अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्श‍ियल सिलेंडर 2101 रुपये हो गया है। नवंबर महीने में कीमत 2000।50 रुपये थी।

पढ़ें- जयमाला के बाद दहेज में मांगे 10 लाख या कार.. नहीं मिले तो बिना दुल्हन के लौट गई बारात

हालांकि घरेलू इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसलिए कुछ राहत की बात है।

पढ़ें- लोक निर्माण विभाग में कार्यपालन अभियंताओं की नई पदस्थापना.. देखिए कौन.. किधर गया

कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के महंगा होने से रेस्टोरेंट मालिकों पर बोझ बढ़ता है और वे इसका असर ग्राहकों पर डालते हैं। यानी रेस्टोरेंट का खाना-पीना महंगा हो सकता है।